Nisha Lamba Biography in Hindi : दोस्तों अगर आप instagram और youtube वगैरह देखते है तो इनके videos तो जरूर ही देखे होंगे जिनके हर एक विडिओ हमेशा ही viral होते रहते है जो की हमेशा पॉपुलैरिटी में बनी रहती है जिनका नाम निशा लम्बा है आज हम दोस्तों बात करेंगे Nisha Lamba Biography in Hindi के बारे में जो अपनी reels और वीडियोस में हमेशा किसी न किसी popular एवं famous actor के साथ दिखती रहती है निशा लम्बा जो की एक मेकअप आर्टिस्ट और modal actor एवं socal media influencer है इन्होने खुद के दम पर आज वो मुकाम हासिल किया है झा पर पहुंचने का लोग सिर्फ सपना ही देखते है लेकिन दोस्तों यहां तक पहुंचने का सफर इनका आसान नहीं था क्यूंकि निशा लम्बा एक middle class family से बिलोंग करती थी दोस्तों इन्हे अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी यहां तक की इनके पति ने भी इन्हे छोड़ दिया दोस्तों लाइफ बहुत ही दुःख भरी रही है इन्होने अपनी life में एक ऐसी गलती की जिसका पछतावा इन्हे हमेशा ही रहेगा इसीलिए आज के इस article में हम Nisha Lamba Biography in Hindi के बारे में जानेगे ये भी जानेगे की कैसे निशा लम्बा अपने दुखो से निकलकर अपने करियर को बुलंदियों की ऊंचाई तक पहुंचाया है साथ ही हम ये भी आपको बतायेगे की इन्होने घर से भागकर शादी क्यों की दोस्तों ये article आपके लिए बहुत ही interesting और insipiring होने वाला है |
Read more : Sandeep Maheshwari Biography and Networth संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय
Nisha Lamba Biography in Hindi
Nisha Lamba Biography in Hindi : दोस्तों निशा लम्बा का जन्म 14 अक्टूबर 1996 को दिल्ली में एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ निशा का पूरा नाम निशा मालिक लम्बा है निशा ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली के ही किसी प्राइवेट स्कूल से की लेकिन दोस्तों फाइनेंसियल कंडीशन न अच्छी होने के कारन ये ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पायी 19 साल की छोटी सी उम्र में ही निशा लम्बा किसी पार्लर में काम करने लगी और पार्लर में काम करके ही ये अपना घर चलने लगी वो हर रोज 5 से 6 घंटे तक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी |
Nisha Lamba Biography in Hindi : निशा के लाइफ में उतार चढ़ाव तो बचपन से ही थे लेकिन निशा लम्बा बताती है की उन्होंने अपनी लाइफ में एक ऐसी गलती की जिसका पछतावा उन्हें जिंदगी भर रहेगा दरअसल निशा लम्बा को किसी लड़के से प्यार से हो गया था और वो उससे शादी भी करना चाहती थी इसीलिए उन्होंने अपने घर पर बात की पर निशा के माता पिता को वो लड़का बिलकुल भी पसंद नहीं था इसीलिए वो इनके शादी के लिए नहीं माने लेकिन निशा ने उस टाइम अपने घर वालो की बात नहीं मणि और अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग कर शादी कर ली |
Nisha Lamba Biography in Hindi : शुरुआत में तो निशा लम्बा की married life ठीक ठाक रही लेकिन बहुत अच्छे से इनका जीवन यापन चल रहा था और तो और उनके 2 बच्चे भी हुए निशा बहुत ही खुश थी लेकिन तब निशा को इस बात का अंदाजा भी नहीं था की उनके life में कुछ ऐसा भी होगा जो की उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था तभी Nisha Lamba husband ने उन्हें धोका देकर छोड़ दिया उस टाइम निशा के ऊपर मानों दुखो का पहाड़ टूट गया हो वो इतनी ज्यादा दुखी थी क्यूंकि उस time वो बिलकुल अकेली थी माता पिता भी उनके साथ नहीं थे और निशा के ऊपर 2 बच्चो की जिम्मेदारी भी थी वो पूरी तरह टूट चुकी थी |
Nisha Lamba Biography in Hindi : दोस्तों निशा एकदम अकेली हो चुकी थी लेकिन फिर भी निशा लम्बा ने हार नहीं मानी और अपनी जिम्मेदारी उठायी निशा अपने करियर को काफी ज्यादा serious रहने लगी थी निशा ने makeup course किया और कोर्स करने के बाद निशा ने पैसे इकठ्ठे कर के खुद का एक beauty care खोला साथ ही साथ निशा टिक टोक पर विडिओ भी बनाती थी जिसकी वजह से इनका ब्यूटी केयर सेंटर धीरे धीरे पॉपुलर होता चला गया जब india में tik tok ban हुआ तब निशा के tik tok पर 1M followers हो चुके थे tik tok ban होने के बाद निशा ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब join कर लिया था निशा instagram पर अपने makeup के विडिओ share किया करती थी और दोस्तों आज इनके इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी fan following है और तो और दोस्तों आज इनके beauty centre में famous actress जैसे की मलाइका अरोड़ा , सुस्मिता सेन जैसी एक्ट्रेस भी आती है दोस्तों अभी हाल ही में राखी सावंत और खुसी चौधरी भी इनके ब्यूटी केयर में hair extension कराने में आयी थी |
दोस्तों आशा है की आप निशा लम्बा की biography से insipire हुए होंगे और आपको आज का ये article भी पसंद आया होगा आप कमेंट करके जरूर बताएं आप Nisha Lamba को पसंद करते है या नहीं |
Also read : Premanand Ji Maharaj Biography in Hindi प्रेमानंद महाराज की जीवनी