चंडीगढ़ से संजय टंडन
को भाजपा की टिकट नई दिल्ली। भाजपा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए 10वीं लिस्ट जारी कर दी है। यूपी के बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया गया है। वहीं चंडीगढ़ से किरण खेर के बजाय संजय टंडन को मौका दिया है। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के सामने एसएस अहलूवालिया को उतारा है। यूपी की गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने पारसनाथ राय को उतारा है। फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की जगह नीरज त्रिपाठी को उतारा है। मैनपुरी से जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है।
कपूरथला के पूर्व डीसी कैप्टन करनैल ने इस्तीफा दिया
चंडीगढ़ पूर्व अकाली मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की बहू आईएएस परमपाल कौर के बाद अब एक और आईएएस अधिकारी कैप्टन करनैल सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कपूरथला के पूर्व डीसी रह चुके हैं। 30 जनवरी के बाद उनको नई पोस्टिंग नहीं मिली। 6 अक्टूबर 1988 से सरकारी जॉब पर हैं। 8 साल पंजाब सरकार के वेटरनेरी डॉक्टर रहे। 5 साल फौज में कैप्टन के तौर पर नौकरी की। ढाई साल
PharmaTech
expp
* शेष पेज 4 पर
भास्कर न्यूज | चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी 16 अप्रैल को लुधियाना और जालंधर के लिए
ने अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। आप पहले ही पंजाब में
कर चुकी है। पार्टी ने अपनी पहली सूची में संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खाडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डियां, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल और पटियाला से से डॉ. बलबीर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने पंजाब में पांच कैबिनेट मंत्रियों को मैदान में उतारा है। शेष पेज 4 पए
Nisha Lamba Biography in Hindi Nisha Lamba Income, husband, lifestory
जालंधर और लुधियाना के लिए आप 16 को करेगी उम्मीदवारों की घोषणा
सीएम मान ने दी जानकारी, जालंधर में प्रत्याशी छोड़ चुका पार्टी नौ लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा
अपने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। आप पंजाब के अध्यक्ष व सीएम भगवंत मान
तहसीलदार भी रहे। 2004 में पीसीएस ज्वाइन किया। 3 साल चंडीगढ़ प्रशासन में डेपुटेशन पर डायरेक्टर स्पोर्टस रहे। 2015 में आईएएस बने थे। डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड रहे। एमडी मिल्कफैड रहे। करनैल सिंह ने कहा मुझे घरेलू काम है। मेरा परिवार विदेश में है। इस लिए मुझे 30 अप्रैल को रिलीव किया जाए। करनैल सिंह ने 30 सितंबर 2024 को रिटायर होना था। मैंने अपने इस्तीफा सीएस अनुराग वर्मा को भेजा है।