पुलिस ने बंबीहा गैंग की 6 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 30 बोर के 3 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, 315 बोर देसी कंट्टा, फॉर्च्यूनर और वरना गाड़ी बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ असलाह एक्ट के तहत थाना मैहना में केस दर्ज है। एक महीना पहले मध्य प्रदेश से मोगा में असलाह पहुंचा था। पूछताछ में अभी गिरोह के 4 से 5 सदस्य गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पुलिस ट्रेस करने में जुटी है।
एसएसपी विवेकशील सोनी ने बताया कि सूचना मिली कि गांवं मैहना के बस स्टैंड के निकट फॉर्च्यूनर और वरना गाड़ी सवार 6 युवक शकी हालत में खड़े हैं। पुलिस ने चौतरफा घेरा डालकर दोनों गाड़ियों में सवार युवकों करण निवासी इंदिरा कॉलोनी, विक्की उर्फ गांधी निवासी अंगदपुर मोहल्ला, साहिलं शर्मा निवासी परवाना नगर, हेमप्रीत सिंह इंदिरा कॉलोनी, सुनील कुमार बाबा निवासी इंदिरा कॉलोनी, लवप्रीत सिंह निवासी लाहोरिया वाला मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया।
मुक्तसर में चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी की गला घोंट हत्या
मृतका की मां आई तो आरोपी भाग निकले
के खिलाफ 13 प्राथमिक मामले चल रहे हैं, लवप्रीत के खिलाफ 1 अप्रैल 2024 को इमीग्रेशन सेंटर के संचालक पर गोली चलाने के आरोप में केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को सब जेल मोगा से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है, जबकि 3 आरोपियों करण, साहिल शर्मा और हेमप्रीत के खिलाफ पहले से आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। पता चला है कि आरोपियों द्वारा लोकसभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाने की योजना थी, साथ ही लोगों को फिरौती के लिए धमकाना शामिल है।
संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं। पहले के प्रशासनिक जज हाईकोर्ट के
मोगा में बंबीहा गैंग के 6 गैंगस्टर पकड़े 4 पिस्तौल, 5 रौंद और 2 गाड़ियां बरामद
चुनावों में गड़बड़ी फैलाने की आशंका, असलाह
1 महीना पहले मध्य प्रदेश से मोगा लाया गया था
PUMA
पुलिस की हिरासत में बंबीहा गैंग के 6 सदस्य।
एसएसपी ने कहा गिरफ्तार सभी आरोपी बंबीहा गैंग से संबंधित हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे थे। एक महीना पहले एमपी से असलाह और कारतूस खरीद कर मोगा लाए गए थे। इनको ग्रुप के 4 से 4 सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, उनके पास भी असलाह होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पुलिस उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी। गिरफ्तार आरोपियों में विक्की के खिलाफ
लगी आग,
ड्राइवर और कंडक्टर बचे पह
केजरीवाल के इस्तीफे की मांग || भाजपा का प्रदर्शन
जालंधर, वारपार
बस के ब्रेक में तकनीकी खराबी आई, फिर टायर फटा
* चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए चली थी बस, सवारियों को अन्य बस में कर दिया था शिफ्ट
dai
ई
भास्कर न्यूज, करनाल
हाईवे स्थित बलड़ी बाईपास पर हरियाणा रोडवेज के गुरुग्राम डिपो की बस के ब्रेक में तकनीकी समस्या से आग लगने के कारण जल गई। जिस समय बस आग लगी, उस दौरान चालक एवं परिचालक बस को ठीक करवाने के लिए टाटा मोटर्स शोरूम में जा रहे थे। शोरूम के बाहर जैसे ही बस के ब्रेक लगाए – तो टायर फट गया और आग लग गई। 25 मिनट में आग लगने से बस पूरी तरह से जल चुकी है।
आग बुझाने के संसाधन नहीं थे। इसलिए फायर ब्रिगेड को आने में करीब 25 मिनट लग गई। बस धू-धूकर जल गई। सदर थाना पलिस ने मौके का निरीक्षण किया है।
बस के परिचालक करतार सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ से दिल्ली वाया गुरुग्राम के लिए चले थे। करनाल के नजदीक आने पर बस में बैंक के माध्यम से तकनीकी समस्या आई। इस स्थिति में सवारियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर दिया था। बस को लेकर वह चालक के साथ टाटा शोरूम में ठीक करवाने के लिए जा रहे थे। शोरूम के नजदीक पहुंचे ही थे कि एक टायर फट गया और आग लग गई। वह दोनों बस से नीचे उतर